बंगाल पंचायत चुनाव: हिंसा की रिपोर्ट लेकर अमित शाह से मिले राज्यपाल

New Delhi: श्चिम बंगाल में शनिवार (08 जुलाई) को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटना पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सोमवार (10 जुलाई) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिंसा की रिपोर्ट सौंपी.

इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा. आने वाले दिनों में अच्छा होगा. दरअसल, 8 जुलाई को हुए मतदान के दिन 15 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबरें सामने आई थी. कई मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ भी की गई थी.

11 जुलाई को आएंगे चुनाव के रिजल्ट 

मतदान के दिन हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने रविवार (9 जुलाई) को फिर से 696 बूथों पर सोमवार (10 जुलाई) को मतदान कराने का ऐलान किया था. आज बंगाल में पुनर्मतदान संपन्न हो गए हैं. अब चुनाव के फैसले मंगलवार (11 जुलाई) को आएंगे. 

News Source Link:

Related Articles

Back to top button