Bada Mangal 2024: इन राशियों पर बरसाएंगे कृपा हनुमान जी, बुढ़वा मंगल पर इन 4 चीजों से करें आराधना

Bada Mangal 2024: इन राशियों पर बरसाएंगे कृपा हनुमान जी, बुढ़वा मंगल पर इन 4 चीजों से करें आराधना

Bada Mangal 2024: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का काफी महत्‍व बताया गया है. ज्‍येष्‍ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. ज्‍येष्‍ठ माह की शुरूआत 24 मई से हो गई है. इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. इसी तरह 4जून,11 जून और फिर 18 जून को अंतिम बड़ा मंगल मनाया जाएगा.

बड़े मंगल के दिन कलियुग के जीवित देवता हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की आराधना और मन से स्‍मरण करने से जीवन के परेशानियों और दु:ख दूर होते हैं और उनसे लड़ने की शक्ति मिलती है.

Bada Mangal 2024: इस बार बड़ा मंगल पर बन रहा है शुभ योग

इस बार बड़ा मंगल बहुत ही शुभ माना जा रहा है. क्‍योंकि इस दिन ब्रह्म योग का संयोग बनने जा रहा है. जब इस तरह का दैवीय संयोग बनता है. तो कुछ राशियों पर इन शुभ संयोग का अच्‍छा प्रभाव होता है. जातक के जीवन की परेशानियां दूर होती है. उसके मान-सम्‍मान में वृद्धि होती है. आइए जानते है कि किन राशियों को होगा लाभ……

Bada Mangal 2024: मेष राशि

भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से मेष राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक आय में वृद्धि हो सकती है जिसके कारण किसी भी प्रकार की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा. प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी. नए बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. किसी जगह निवेश करने का सही टाइम है. कैरियर में ऊंची छलांग लगा सकते हैं.

Bada Mangal 2024: सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को बुढ़वा मंगल पर बजरंगबली की कृपा से विशेष लाभ प्राप्त होगा. पुराने अटके हुए कार्य इस समय पूर्ण हो सकते हैं. लंबे अंतराल से किए गए निवेश में इस समय लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा. इस समय जीवन की पुरानी समस्‍याओं से निजात मिलने की उम्‍मीद है. खुशियां होंगी दुगुनी.

Bada Mangal 2024: वृश्चिक राशि

बड़ा मंगल से वृश्चिक वालों के जीवन में खुशियाें  का संचार होगा.  शुभ योग का वृश्चिक राशि वालों को बंपर लाभ मिलेगा. आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आयेगी. आर्थिक आय में दो गुना वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. करियर के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है.

Bada Mangal 2024: क्या है ब्रह्मा योग :

 यह ज्योतिषीय योग तब बनता है, जब बृहस्पति, शुक्र और बुध क्रमशः  9वें और 11वें घर और बढ़ते या 10वें घर के शासकों से केंद्र (वर्ग) स्थिति में होते हैं. एक असामान्य योग के रूप में, ब्रह्म योग किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में कभी भी संपूर्ण रूप से नहीं पाया जाता है.

ब्रह्म योग आंशिक रूप से विकसित होने पर भी मूल सम्मानजनक परिणाम देता है. जो व्यक्ति ब्रह्म योग का अभ्यास करता है वह अस्तित्व का यथासंभव पूर्ण आनंद अनुभव करेगा. बुद्धिमान व्यक्ति उसका सम्मान करेंगे.  वह भोजन करने और आराम और भोग-विलास पर पैसा खर्च करने का आनंद उठाएगा. बृहस्पति, आस्था और सूचना का ग्रह, ब्रह्म योग में शामिल है, इसलिए अभ्यासकर्ता सुशिक्षित होगा और सीखने के प्रति उत्साही होगा. परिणामस्वरूप, व्यक्ति अपने पूरे अस्तित्व में अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करेगा और दूसरों द्वारा उसकी बुद्धि का सम्मान किया जाएगा.

Bada Mangal 2024: बड़े मंगल पर जरूर घर लाएं ये चीजें

बड़े मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ खास चीजें जरूर खरीदें.

बड़ा मंगल हनुमानजी को समर्पित है जिन्हें लाल रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में बड़े मंगल के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदें. इस दिन कपड़ों का दान भी करना चाहिए. इससे बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और कुंडली में मंगल की स्थिति भी मजबूत होती है.

बड़े मंगल के दिन घर में बैठे हुए या पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति लाएँ. उनकी प्रतिदिन पूजा करें. मुख्य द्वार पर पंचमुखी चित्र लगाएं. कहते हैं कि इससे परिवार में क्लेश दूर होते हैं. सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है.

Nautapa 2024: क्या है नौतपा? 9 दिन चरम पर होगी सूर्य की गर्मी, नौतपा का क्या है पौराणिक महत्व?

बजरंगबली की पूजा सिंदूर के बिना अधूरी है. बड़े मंगल पर सिंदूर घर लाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. इसके बाद उनके दाएं पैर का सिंदूर लेकर खुद पर लगाएं. इससे आयु बढ़ती है.

अगर आप बड़े मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो पूजा में मीठा पान चढ़ाना न भूलें. इससे आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे. जीवन में मिठास आएगी.

 

 

Related Articles

Back to top button