पश्चिम बंगाल में 2 सीटें ऑफर किए जाने पर भड़के अधीर रंजन चौधरी
New Delhi: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को महज 2 सीटें ऑफर कीं तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भड़क गए. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ममता बनर्जी मोदी सरकार की सेवा में लगी हैं.उन्होंने कहा है कि हमने ममता बनर्जी से भीख नहीं मांगी है, ममता चाह रही हैं कि हम गठबंधन करें. हमें ममता के दया की जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.
क्यों ममता पर भड़के हैं अधीर रंजन?
तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सबसे ताकतवर पार्टी है. प्रचंड मोदी लहर में भी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है. 2019 के चुनावों में टीएमसी को कुल 43 फीसदी वोट मिले थे, 22 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में टीएमसी सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. ममता का तर्क है कि उनकी पार्टी की लोकप्रियता ज्यादा है इसलिए सीट शेयरिंग पर फैसला वही करें. उनके उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे. ऐसे में टीएमसी कांग्रेस को 2 सीटों से ज्यादा नहीं दे रही है. कांग्रेस को इस फॉर्मूले पर ऐतराज है.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की कमान अधीर रंजन चौधरी के हाथ में हैं. वे ममता बनर्जी सरकार पर हमले का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. वजह है कि ममता बनर्जी भले ही इंडिया गठबंधन की कवायद में जुटी हों, मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस बता चुकी हों लेकिन वे कांग्रेस को पसंद नहीं करती हैं. कांग्रेस के साथ राज्य में उन्हें गठबंधन से ऐतराज है. अगर कांग्रेस टीएमसी के साथ भी जाती है तो उसे महज 2 सीटें मिलेंगी. ऐसे में कांग्रेस-टीएमसी में बात बनती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस का एक अरसे तक पश्चिम बंगाल में शासन रहा है, ऐसे में पार्टी इतनी कम सीटों पर तैयार होने से रही.
TMC पर हमलावर हैं अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा था, ‘एक तरफ, लगभग सभी तृणमूल नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दूसरी ओर, पार्टी गंभीर अंदरूनी कलह से जूझ रही है. तृणमूल कैंसर के अंतिम चरण में है, जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है.’