6.1 meter Mountain: क्या आपने 6.1 मीटर ऊंचा पर्वत देखा है, नहीं, तो इसके लिए आपको जाना होगा जापान
तोकुशिमा प्रान्त में स्थित बेंटेन पर्वत को जापान का सबसे छोटा प्राकृतिक पर्वत माना जाता है, जिसकी ऊंचाई मात्र 6.1 मीटर तथा व्यास 60 मीटर से कम है।

6.1 meter Mountain: अभी तक जब भी पर्वत या पहाड़ की बात होती रही, तब उसके आकार और ऊंचाई को लेकर उसको मापा जाता था. पर अब जापान के बेंटेन पर्वत जिसकी ऊंचाई 6.1 मीटर मापी गई है, उसको भी पहाड़ की श्रंखला में गिना जा रहा है. तोकुशिमा प्रान्त में स्थित बेंटेन पर्वत को जापान का सबसे छोटा प्राकृतिक पर्वत माना जाता है, जिसकी ऊंचाई मात्र 6.1 मीटर तथा व्यास 60 मीटर से कम है.
6.1 meter Mountain: 10,000 से ज्यादा लोग आते हैं
कहां जब आप बड़े पहाड़ों पर चढ़ने के लिए जाते हैं तो आपको काफी समय लगता है. लेकिन बेंटेन पर्वत, जिसके शिखर पर पहुंचने में सिर्फ़ एक मिनट लगता है और फिर भी हर साल 10,000 से ज़्यादा लोग इस ख़ास उद्देश्य के लिए यहाँ की यात्रा करते हैं. कुछ लोगों के लिए, यह सिर्फ़ एक एडवेंचर है,जो उन्हें 6.1 मीटर ऊँचे पहाड़ पर चढ़ने का एक्साइटमेंट है.
तो दूसरे लोग इस पहाड़ पर मौजूद मोम के पेड़, कैमेलिया और दूसरे फूलों की प्रशंसा करने आते हैं जो इस पहाड़ की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं.

6.1 meter Mountain: 1 जून को खोला जाता है
बेंटन पर्वत आधिकारिक तौर पर 1 जून को पर्यटकों के लिए खोला जाता है, जब स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों द्वारा यहाँ “नए साल की पहली चढ़ाई” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दिन 6.1 मीटर की ऊँचाई पर पहुँचने वाले पर्यटकों को एक छोटे से शुल्क पर चढ़ाई का प्रमाण पत्र दिया जाता है. पूरे साल जापान के सबसे छोटे पहाड़ पर चेरी ब्लॉसम उत्सव से लेकर शादी समारोह तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
Auto-Brewery Syndrome: इस दुर्लभ बीमारी से हो जाता है नशा, शरीर में बनने लगती है अल्कोहल
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बेन्टेन न केवल जापान का सबसे छोटा बल्कि सबसे सुरक्षित पर्वत भी है, तथा यहां कभी भी किसी दुर्घटना या गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

आपको बताते चलें कि जापान का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट फ़ूजी है जो 3,776 मीटर ऊंचा है.




