Asian Games 2023: स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में जीता गोल्ड मेडल

Sports news: Asian Games 2023: स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023(asian games 2023)  के स्क्वैश इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को अंतिम सेट में हार दिया। भारतीय स्क्वैश मेंस टीम(Indian squash men’s team)  गेम में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया। भारत की ओर से सौरव घोषाल, अभय सिंह और महेश मंगावकर की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। इस मुकाबले का पहला सेट पाकिस्तान ने जीता था, जहां महेश मंगावकर को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भारत ने दमदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को लगातार दो सेट में मात दी और भारत के लिए एशियन गेम्स में 10वां गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि स्क्वैश में पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी थी, लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और उन्हें फाइनल में बुरी तरह से हरा दिया।

टेनिस में भारत ने जीता सिल्वर, शूटिंग में पलक ने जीता गोल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए स्क्वैश मुकाबले के पहले गेम में भारत के महेश महेश मंगावकर और पाकिस्तान के नासिर इकबाल आमने-सामने थे। इस मैच में महेश मंगावकर को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरा गेम भारत के सौरव घोषाल और पाकिस्तान के मोहम्मद असिम खान के बीच खेला गया। जिसे सौरव घोषाल ने 3-0 से जीत भारत की मैच में वापसी करवाई। अब अगला गेम जो भी टीम जितती उसे गोल्ड मेडल मिलता। दोनों देशों के लिए यह करो या मरो का मैच था। इस मैच में अभय सिंह और नूर जमा के बीच मुकाबला हुई जिसे अभय सिंह ने 3-2 से जीत लिया।

मेडल टेली में चौथे स्‍थान पर काबिज भारत के पास नाम अभी तक कुल 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 108 गोल्ड, 65 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि जापान 28 और साउथ कोरिया 27 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427