पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने छोड़ी इमरान खान की पार्टी

Pakistan: आज इमरान खान को सबसे बड़ा झटका लगा. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने पीटीआई से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा की निंदा की है.

‘फौज है तो पाकिस्‍तान है’

फवाद का कहना था कि पीटीआई का पाकिस्‍तान से ताल्‍लुक है और जिसका पाकिस्‍तान से रिश्‍ता है उसका फौज से भी उसका रिश्‍ता अपने आप बन जाता है। अगर फौज है तो पाकिस्‍तान है और पाकिस्‍तान की अवाम है। फवाद चौधरी का कहना था कि यही बात ध्‍यान में रखकर ही नीतियों को बनाना चाहिए। जब फवाद से पूछा गया कि इमरान ने तो अभी तक अफसोस नहीं जाहिर किया और उन्‍होंने इस पर दुख जता दिया है। इस पर फवाद का जवाब था कि इमरान भी ऐसा कर चुके हैं और वह भी ऐसा ही कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button