आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसे ब्याज समेत वापस करूंगा-शिवमोगा में बोले PM मोदी
Bengluru: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में रोड शो करने के बाद शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘बजरंग बली की जय’ के जमकर नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि आज नीट (NEET) की परीक्षा होने की वजह से हमने रोड शो जल्दी किया। कोई भी राजनीतिक दल इतनी जल्दी जनसभा करने की हिम्मत नहीं करता है।उन्होंने कहा कि शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाउंगा।
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं, लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े संकटों के बावजूद हमने देश में फर्टिलाइजर की कभी कमी नहीं होने दी।रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में फर्टिलाइजर की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई, लेकिन हमने देश के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया। भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे इस अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया। आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि वह अगले पांच साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देगी। यानी हर साल दो लाख नौकरियां, यह एक झूठ है! भाजपा सरकार ने कर्नाटक में साढ़े तीन साल शासन किया और हर साल 13 लाख से अधिक औपचारिक नौकरियां सृजित कीं। इसका मतलब है कि कांग्रेस कर्नाटक को रिवर्स गियर में डाल देगी। जनता को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहना होगा।