उत्तराखंड: नैनीताल के रामगढ़ इलाके में बादल फटा, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल से बुरी खबर है। यहां के रामगढ़ इलाके में एक गांव में बादल फट गया है, जिस वजह से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस औऱ प्रशासन की टीमें घटना स्थाल की तरफ रवाना हो गई है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी से बात की और प्रभावित राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी इस संबंध में बात की। भट्ट उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।आपको बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को बारिश संबंधी घटनाओं में नेपाल के तीन मजदूरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। राज्य के अधिकारियों ने चारधाम तीर्थयात्रा के श्रद्धालुओं को मौसम में सुधार होने तक हिमालयी क्षेत्र में स्थित मंदिरों की ओर ना जाने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button