सुनील छेत्री के पेनल्टी गोल से बेंगलुरु ने दर्ज की ISL सीजन में पहली जीत

बेम्बोलिम। भारतीय स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दूसरे हाफ में पेनल्टी से किये गये गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर सत्र की पहली जीत हासिल की। छेत्री ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जिससे चेन्नईयिन एफसी को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।चेन्नई की टीम 60वें मिनट में बरबारी करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इसे समय पर रोक दिया। बराबरी के प्रयास में चेन्नईयिन ने अंत में दबदबा बनाया और उन्होंने कई मौके भी बनाये लेकिन बेंगलुरू ने उनकी उम्मीद पूरी नहीं होने दी।




