मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को आज मुंबई की PMLA कोर्ट में पेश किया. पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत पर कथित अनियमितताओं का आरोप है. ईडी ने कोर्ट से संजय राउत की 8 दिन की रिमांड मांगी थी. कोर्ट में संजय राउत की रिमांड को लेकर काफी देर तक बहस हुई. राउत और ईडी ने वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के सामने रखीं. जिसके बाद अदालत ने राउत को 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया.