भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबान से करने के आरोप में SP सांसद के खिलाफ ‘देशद्रोह’ का केस दर्ज

नई दिल्ली : संभल में सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. काबुल पर तालिबान के कब्जे को उन्होंने सही ठहराया था. उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबान से की थी.

संभल के एसपी ने कहा, सपा सांसद पर आईपीसी की धारा 153 A,124 A, 295 A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की. ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं.दो अन्य लोगों नेफेसबुक वीडियो में ऐसी ही बातें कहीं, उन पर भी मामला दर्ज हो गया है.एएनआई से बात करते हुए सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था, ‘जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमाारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं. तालिबान वह ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को अपने मुल्‍क में जमने नहीं दिया.’

Related Articles

Back to top button