फ्रांस ने निभाई दोस्ती, कोविड-19 से लड़ाई के लिए भारत को भेजे वेंटिलेटर और टेस्ट किट

नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस (France) द्वारा सहायता के तहत फ्रांसीसी वायुसेना (French Air Force) का एक विमान मंगलवार को वेंटीलेटर, जांच किट और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर भारत पहुंचा. फ्रांस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और विभिन्न मुद्दों पर बहुत ही मैत्रीपूर्ण संबंधों और घनिष्ठ सहयोग के मद्देनजर, भारत ने महामारी से निपटने में मदद करने के लिए जरूरत के समय में फ्रांस को थोड़े ही समय में कुछ जीवनरक्षक दवाएं भेजी थीं. फ्रांस ने अब भारत को कोविड -19 महामारी से लड़ाई के लिए चिकित्सा उपकरण और विशेषज्ञता प्रदान की है. यह एक सुखद संयोग है कि यह उपकरण उसी समय आ गए हैं जब राफेल जेट विमानों (Rafale Fighter Jet) की पहली खेप भारत आ रही है.

फ्रांस ने 50 ओसीरिस 3 वेंटिलेटर, BIPAP मोड के साथ 70 युवेल 830 वेंटिलेटर, 50,000 सीरोलॉजिकल टेस्ट (बायोसेंसर द्वारा आईजीएम / आईजीजी डुओ टेस्ट किट) और 50,000 नाक और गले के स्वाब भारत भेजे हैं. वेंटिलेटर और टेस्ट किट क्रमशः इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और ICMR द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति, एच.ई. इमैनुएल मैक्रॉन (HE Emmanuel Macron) ने भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक खत भी भेजा है जिसमें इस कठिन समय में भारत के साथ फ्रांस की एकजुटता व्यक्त की गई है. भारत-फ्रांस की साझेदारी मानवीय सहायता के क्षेत्र में महामारी के बाद के परिदृश्य में और भी महत्वपूर्ण होगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427