प्रधानमंत्री कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं से जल्द करेंगे मुलाकात, 12 खेलों में जीते मेडल

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज कुछ देर बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के पदकवीरों से मुलाकात करेंगे. पीएम ने अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिलने का एक कार्यक्रम रखा है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए थे. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी और वादा किया था कि जब खिलाड़ी लौटकर आएंगे, तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे. भारत ओवरऑल मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा था.

भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे अधिक मेडल कुश्ती में जीते. कुश्ती में भारत ने कुल 12 मेडल अपने नाम किए. इसमें 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत 18वीं बार इन खेलों में उतरा. 104 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारत के लिए पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल अपने नाम किए. वेटलिफ्टिंग में हमें 10 मेडल मिले. मीराबाई चानू, अचंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता. भारतीय बॉक्सर्स ने 7 पदक जीते. निकहत जरीन और अमित पंघाल ने गोल्ड हासिल किया.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427