पीसीएस जे-18 की टॉपर बनी गोंडा की आकांक्षा तिवारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने पीसीएस-जे (PCS-J) फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की फाइनल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की परीक्षा में कुल 610 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां न्यायिक सेवा के पदों पर की जाएगी। आयोग द्वारा जल्द ही अभ्यर्थियों की कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी की जाएगी।

यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की परीक्षा में जनरल वर्ग के कुल 306 अभ्यर्थी, ओबीसी के 164 और एससी के 128 जबकि एससी के 12 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की परीक्षा में गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने टॉप किया है, जबकि नैनीताल के हरिहर गुप्ता को दूसरा स्थान मिला है। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की मेंस परीक्षा में पास ऑउट होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू यूपी लोक सेवा आयोग की ऑफिस, प्रयागराज में आयोजित किया गया था।

Related Articles

Back to top button