दिल्ली: बटला हाउस के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, 5 मवेशियों की जलकर मौत

दिल्ली के बटला हाउस स्थित जोगा बाई एक्स्टेंशन में बनी झुग्गियों में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद शाहीन आग थाना पुलिस और दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया। दमकल की 11 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने ने 35 से 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। आग की चपेट में आने से पांच मवेशियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मवेशी बंधे हुए थे। जिसकी वजह से हादसे के बाद वे बचकर भाग नहीं सके। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3:15 बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग ने कुछ ही देर में सभी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों को घर से अपना कुछ भी सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। इस दौरान वहां बंधी तीन भैंस और दो गायों की जलकर मौत हो गई।




