क्रुणाल पंड्या के बाद युजवेंद्र चहल और के गौथम भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सदस्य रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल और के गौथम कोरनोा वायरस से संक्रमित हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ी का कोविड टेस्ट रिपोर्ट क्रुणाल पंड्या के संक्रमित होने तीन दिन बाद आया है। यह दोनों ही खिलाड़ी क्रुणाल के संपर्क में थे और उन्हें पहले ही टीम होटल में क्वारंटीन कर दिया गया था।

नए टेस्ट के बाद यह परिणाम आया है। इससे पहले पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर आइसोलेशन में थे।

Related Articles

Back to top button