कॉलेज-स्कूल की कैंटीन में खाना होगा और महंगा, जारी रहेगा 5% GST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्कूल और कॉलेज की कैंटीन से 5 फीसदी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्ट (जीएसटी) को खत्म करने से इनकार कर दिया है। यानि आपके बच्चे को जो खाना स्कूल और कॉलेज की कैंटीन में सस्ता मिलना चाहिए, उसपर भी महंगाई की मार पड गई है। वहीं कैटीन संचालकों को भी अब इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा।

वित्त मंत्रालय ने देश की सभी तरह की शैक्षणिक संस्थाओं की कैंटीन पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को हटाने से इनकार कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए इस फैसले के बाद आम लोगों की जेब पर और भी भारी बोझ पडऩे के आसार हैं। क्योंकि देश में कई परिवार ऐसे हैं जो खुद काम करते हैं और अपने बच्चों को सुबह उठकर लंच बॉक्स बनाकर नहीं दे सकते। ऐसे में वो कैंटीन के भरोसे पर ही हैं। लेकिन टैक्स लगाकर ऐसे परिवार को तगड़ा झटका दिया है।


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427