अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सैन्य विमान, चालक दल के 5 सदस्यों की मौत

वॉशिंगटन। अमेरिका में नौ जवानों को लेकर जा रहा एक सैन्य मालवाहक विमान आग लगने के कारण जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बताया कि काफी पुराने हो चुके इस विमान का परिचालन स्थगित करने से पहले इसने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी। प्यूर्टो रिको एयर नेशनल गार्ड से रवाना हुआ सी-130 ‘हर्क्यूलस’ मालवाहक विमान कल सवानाह हवाई अड्डा के नजदीक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात करीब नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि विमान ऊंचाई से गिर रहा है और बाद में विस्फोट होने के साथ ही वह आग के गोले में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि विमान में सवार चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गयी है लेकिन बाद में सामने आया कि विमान में अन्य लोग भी सवार थे। प्यूर्टो रिको नेशनल गार्ड के प्रवक्ता मेजर पॉल डैलेन ने बताया, ‘हम विमान में नौ लोगों के सवार होने की पुष्टि करते हैं। इसमें से पांच चालक दल के सदस्य थे और चार अन्य यात्री थे।’

उन्होंने बताया कि अन्य चार यात्री भी सैन्य सदस्य थे। डैलेन ने सभी नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि फिलहाल नहीं की लेकिन कहा कि दुर्घटना की तस्वीरें खुद ही सारी कहानी बयां कर रही हैं।


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427