पीएम मोदी से मिलने पहुंचा कपूर कुनबा,करीना ने शेयर की तस्वीरें
फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती के खास मौके पर पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा।
करीना ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ पोज देते हुए कपूर परिवार की तस्वीर साझा की और प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और उन्हें निमंत्रित करने को लेकर सम्मानित होने की बात कही।
करीना कपूर ने तो तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
भारतीय सिनेमा जगत के 'ग्रेट शो मैन' राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न जबरदस्त होगा. कपूर फैमिली पूरी आन बान शान से उत्सव की तैयारी में जुटी है.
फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती के खास मौके पर पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा।