बांग्लादेश में हिंसा के बीच वोटिंग, मतदान के बाद शेख हसीना ने की भारत की तारीफ

Bangladesh Voting News:बांग्लादेश में हिंसा के बीच वोटिंग, मतदान के बाद शेख हसीना ने की भारत की तारीफ

Dhaka:विपक्ष के बहिष्कार के बीच रविवार को बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। विपक्ष का आरोप है कि शेख हसीना के सत्ता में रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। बहिष्कार के कारण शेख हसीना की पार्टी का एक बार फिर सत्ता में आना तय माना जा रहा है।

शेख हसीना ने की भारत की तारीफ

बांग्लादेश में इस बार चुनावों में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी खूब जिक्र हुआ है। वहीं वोटिंग वाले दिन भी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की तारीफ की।  प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश भाग्यशाली है कि उसे भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त मिला है। उन्होंने 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के सहयोग के लिए भी आभार जताया।

शेख हसीना ने अपने संदेश में कहा, ”हम बहुत भाग्यशाली हैं…भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है। हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया…1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया…उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।”

पीएम हसीना ने 1975 में अपने परिवार के नरसंहार की भयावहता को याद किया, जिसमें उनका पूरा परिवार मारा गया था और वह वर्षों तक भारत में निर्वासन में रहीं। बाद में वह बांग्लादेश लौट आईं और अवामी लीग पार्टी बनाई।

76 वर्षीय शेख हसीना 2009 से सत्ता में है। इस बार लगातार चौथी बार पांच साल का कार्यकाल जीतने की उनकी तैयारी है। अवामी लीग पर धांधली के आरोप लगाया गए हैं, जिन्हें सत्ता पक्ष ने बार-बार खारिज किया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) मुख्य विपक्षी दल है, जिसने चुनाव का बहिष्कार किया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0