PM मोदी की आज शाहजहांपुर में रैली, किसानों को करेंगे संबोधित

शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह कृषकों के लिये कई घोषणाएं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी आज दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। पीएम मोदी करीब एक घंटे तक किसान कल्याण रैली को संबोधित करने के बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने इस किसान कल्याण रैली में करीब 3 लाख किसानों के जुटने का दावा किया है। इस रैली में शाहजहांपुर समेत आसपास के बदायूं, बरेली, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत और लखीमपुर जिलों के लोगों के आने का भी दावा किया गया है। शाहजहांपुर में मोदी का किसानों को संबोधित करना भाजपा के लिए काफी अहमियत रखता है। पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण आदि भी आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार अनाबा ने बताया कि पीएम मोदी इस रैली में किसानों के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। दूसरी ओर पीएम मोदी की रैली के लिये जोरदार तैयारियां की गयी हैं। सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। सुरक्षा के लिये 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button