LIVE UPDATES: अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके निवास पर पहुंचा

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया. आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 93 वर्षीय वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. बीजेपी नेता वाजपेयी 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे. खराब स्वास्थ्य के चलते वह करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहे.

LIVE UPDATES:
08: 24 PM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ‘अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से देश के युवाओं ने अपनी प्रेरणा को खोया है, बीजेपी ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष खोया है, हम सब ने अपना मार्गदर्शक खोया है. अटलजी के न रहने से देश की राजनीति में जो रिक्तता आई है उसे लंबे समय तक भरना कठिन है और इस अपूरणीय क्षति की भरपाई करना मुश्किल है’

08: 18 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अटल बिहारी वाजपेयी के निवास पर जाएंगे, 8.30 बजे अटल निवास पहुंचेगे राष्ट्रपति

08: 12 PM: अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर पहुंच चुका है. उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं.

07: 48 PM: अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर ले जाया जा रहा है.

07: 40 PM: बिहार और झारखंड सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक एवं कल (17 अगस्त) एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

07: 15 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.

06. 40 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कल छुट्टी का ऐलान किया गया है. सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज सब बंद रहेंगे.

06. 40 PM: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द. बीजेपी मुख्यालय पर ध्वज आधा झुका है. सभी पार्टी मुख्यालयों में ध्वज झुका रहेगा.

06. 15 PM: खबरों के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.

06. 15 PM: अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर कल बीजेपी दफ्तर पर राजनेताओं और अन्य लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

06. 15 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर लेपन किया जा रहा है. आज शाम 7.30 बजे के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके परिवार और करीबी लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

06. 11 PM: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी का निधन राजनीति के महायुग का अवसान है. अटल बिहारी वाजपेयी के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि था.

06. 03 PM: शाम 7.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर घर ले जाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button