LIVE भारत बंद: हापुड़ में तोडफ़ोड़, बाड़मेर में झड़प, पंजाब-बिहार में ट्रेनें रोकी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सोमवार को कई पार्टियों और संगठनों के कार्यकर्ता भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान कई संगठन और राजनीतिक पार्टियां सडक़ पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरेगी। इसके मद्देनजर कई राज्यों में एहतियातन सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। संगठनों की मांग है कि अनुसचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्स को पूर्व की तरह लागू किया जाए। वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि वह एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।

LIVE….
– भारत बंदः प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बस में आग लगाई। पुलिस चौकी फूंकने की कोशिश, गोलाबारी का आरोप।
– भारत बंद पर हरियाणा के पलवल में भारी संख्या में प्रदर्शन करती महिलाएं।
– भारत बंद : हापुड़ में दलितों का उग्र प्रदर्शन, पेट्रोल पंप, बसों में की तोड़फोड़, जिला जज के आवास के बाहर लगा अड्रेस बोर्ड भी फाड़ा,मार्केट में भी अधिकांश दुकानों में की तोड़फोड़।
– बाड़मेर: भारत बंद के दौरान करणी सेना और दलित संगठनों के बीच पत्थरबाजी।
– एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद को आरजेडी का समर्थन, तेजस्वी यादव ने बंद के समर्थन में किया ट्वीट।
– पंजाब के पटियाला में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
-बिहार के अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया।
-ओडिशा के संभलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी हैं।
-पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है।
– भारत बंदः पंजाब में कई जगह प्रदर्शन, फिरोजपुर-फाजिल्का रेल ट्रैक को प्रदर्शकारियों ने किया जाम।
– भारत बंद : महाराष्ट्र के नंदुबार के शहादा-पाडदला में बस पर पथराव
– भारत बंदः बिहार के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन।
– पंजाब: बठिंडा में प्रदर्शनकारियों द्वारा बाजारों को जबरन बंद करवाए जाने की खबर। डंडे लेकर बाजारों में उतरे प्रदर्शनकारी।
– गाजियाबाद: लोनी में SC-ST समाज के लोगों ने जगह-जगह जाम लगाया।
– भारत बंदः फरीदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रास्ता किया बंद।
– एससी-एसटी ऐक्ट के खिलाफ भारत बंद का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। आरा, अररिया और जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों को ट्रेनें रोक दी हैं। ओडिशा के सम्बलपुर जिले में भी दलित संगठनों ने ट्रेनें रोक दीं।
-पंजाब में स्कूल, कॉलेज, परिवहन सेवा और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ङी पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के सोमवार को होने वाली प्रैक्टीकल परीक्षाएं अब ग्यारह अप्रैल को होंगी।
-पंजाब: सीबीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दी हैं।
-उधर बिहार और ओडिशा में सुबह से ही प्रदर्शनारियों ने रेल ट्रैक जामकर ट्रेन रोक दी और हाईवे पर भी जाम लगा दिया है। । 

पंजाब सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
वहीं पंजाब में बंद के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए सभी जिलों में फोर्स तैनात कर दी गई है। राज्य के बठिंडा जिले में 300 के करीब बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवानों को 2 दिन पहले ही तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इतना ही नहीं, सरकार ने सरकारी परिवहन सुविधाओं को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया है। कोई आपराधिक घटना न होने पाए इसके लिए पंजाब सरकार ने सोमवार को सभी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। मोबाइल सेवाएं भी ठप रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस का समर्थन 
उधर, छत्तीसगढ़ में भारत बंद को कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर हरियाणा में ऑल हरियाणा एससी इम्प्लाइज फेडरेशन और समस्त एससी समाज के प्रतिनिधियों ने कई कालोनियों और कार्यालयों का दौरा कर 2 अप्रैल को विशाल प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

राजस्थान समेत कई राज्यों में असर
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के डॉ. अंबेडकर भवन में रविवार को एससी, एसटी संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन पर विरोध जताते हुए एक्ट को पूर्व की भांति पुन: लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को भारत बंद का समर्थन किया। भारत बंद के समर्थन के साथ ही संघर्ष समिति ने कस्बे में शांति मार्च निकाल कर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। समिति की बैठक में निर्णय लिया कि समाज के लोग सोमवार सुबह 10 बजे अंबेडकर भवन में एकत्रित होंगे। शांति मार्च अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय पहुंचेगा जहां समिति के सदस्य राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। इसके साथ ही बैठक में अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम मनाने के लिए चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button