CWG 2018 : मीराबाई चानू ने नया रिकॉर्ड बनाकर दिलाया भारत को पहला गोल्ड

नई दिल्ली : 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गुरुवार को देश को पहला गोल्ड मैडल भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने दिलाया. उन्होंने 48 किलो ग्राम वर्ग भार में कुल 196 किलो का भार उठाकर गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले दिन का पहला मैडल देश को कर्नाटक के गुरुराजा ने दिलाया. उन्होंने भारोत्तोलन में देश को सिल्वर मैडल दिलाया.

चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया. स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकार्ड भी अपने नाम किया है. स्पर्धा का रजत पदक मौरिशस की मैरी हैनित्रा के नाम रहा. दूसरे नंबर पर मलेशिया की खिलाड़ी रहीं. श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनुशा गोम्स तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. मेडल टेली में अब भारत एक गोल्ड और एक रजत के साथ पहले नंबर पर आ गया है.गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेल 2014 में चानू रजत पदक जीत चुकीं चानू 48 किलोवर्ग में पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं. उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 194 किलो है. जो इस स्पर्धा में उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 10 किलो अधिक था. यहां उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 196 किलो भार उठाया.इन खेलों में भाग ले रहे किसी भारोत्तोलक ने 180 किलो पार नहीं किया है. चानू की निकटतम प्रतिद्वंद्वी कनाडा की अमांडा ब्राडोक हैं, जिनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 173 किलो है.इसके साथ ही मीराबाई चानू को मिलने वाली बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. मेरीकॉम ने उन्हें गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी है.


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427