14 सीटों में से दो सीटों पर ही खिला ‘कमल’, UP में बीजेपी को दोहरा झटका

नई दिल्ली। देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से अधिकतर के नतीजे आ गए हैं। 14 में से मात्र दो सीटों पर बीजेपी जीती है। यूपी में बीजेपी को दोहरा झटका गया है। समाजवादी पार्टी ने उससे नूरपुर सीट छीनी, तो कैराना लोकसभा सीट भी संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार आरएलडी के खाते में में चली गई। बिहार के अररिया के जोकीहाट में भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने जीत दर्ज की है।
अमित शाह ने क्या कहा?
हालांकि परिणाम के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उपचुनावों के नतीजों को बीजेपी की लोकप्रियता या ताकत से जोडक़र नहीं देखा जा सकता है। लेकिन केराना में पार्टी की हार से मुख्यमंत्री योगी व पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व दोनों को झटका लगा है। ताजा नतीजों में चार लोकसभा सीटों में से भाजपा के खाते में सिर्फ एक सीट पर जीत आई है। महाराष्ट्र की पालघर सीट पर ही भाजपा को जीत मिली है। वहीं 10 विस सीटों में से एकमात्र उत्तराखंड की थराली सीट पर भाजपा उम्मीदवार को जीत नसीब हुई।

चार लोस सीटों में से मात्र एक पर जीती भाजपा
कैराना में आरएलडी की जीत 

बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई यह सीट आरएलडी की तबस्सुम हसन ने 44 हजार के अंतर से जीती। हुकुम सिंह की बेटी और बीजेपी प्रत्याशी मृगांका ने दो बजे अपनी हार मान ली।

भंडारा -गोंदिया में एनसीपी ने जीत दर्ज की 
यहां एनसीपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इससे पहले कई राउंड तक भाजपा उम्मीदवार आगे थे। भंडारा-गोंदिया में बीजेपी सांसद नाना पटोले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

पालघर में खिला कमल 
पालघर में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। गावित कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में आए थे। बीजेपी सांसद चिंतामन वनागा के जनवरी में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

नगालैंड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को मिली जीत
नगालैंड लोकसभा उपचुनाव में जारी मतगणना के मुताबिक भाजपा समर्थित सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रैटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ के उम्मीदवार को 173746 वोटों से हराया।

10 विस सीटों में से मात्र एक पर जीत सकी भाजपा

बीजेपी ने गंवाई नूरपुर सीट 
एसपी उम्मीदवार नईमुल हसन ने 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की। विधायक लोकेंद्र सिंह की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी, जहां से उनकी पत्नी अवनी सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था।

झारखंड में दोनों सीटों पर जेएमएम की जीत 
सिल्ली सीट पर जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने जीत दर्ज कर ली है। गोमिया विधानसभा सीट पर भी जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने जीत दर्ज की है।

बिहार में आरजेडी की जीत, छीनी जोकिहाट सीट
अररिया जिले की जोकिहाट से आरजेडी उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की। जेडीयू विधायक सरफराज आलम के इस्तीफा देने के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज 41,224 वोटों से जीते।

पंजाब: शाहकोट पर कांग्रेस का कब्जा 
शाहकोट सीट पर 38 हजार वोटों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के इस साल फरवरी में निधन के बाद यहां चुनाव हुए।

केरल की चेंगनूर विस सीट पर सीपीएम को मिली जीत 
चेंगनूर विधानसभा उपचुनाव में सीपीएम उम्मीदवार ने 20956 सीटों से जीत दर्ज की। इस बार यूडीएफ ने डी विजयकुमार को प्रत्याशी बनाया था जबकि एलडीएफ ने साजी चेरियन को मैदान में उतारा।

मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस जीती
अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की। मियानी नेकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन को हराया।

पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी को मिली जीत 
महेशताला विधानसभा सीट से तृणमूल के दुलाल दास ने दर्ज की जीत। उनकी पत्नी एवं विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ है।

कर्नाटक में जीती कांग्रेस 
कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना ने राजराजेश्वरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर 25,492 वोटों से जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस को 108064, बीजेपी को 82572 और जेडीएस को 60360 वोट मिले।

उत्तराखंड की थराली में बीजेपी ने बचाई सीट
थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण खाली हुई। बीजेपी की ओर से इस सीट पर मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की।

पलूस काडेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीते
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पटंगराव कदम के निधन के बाद खाली हुई थी। पार्टी ने उनके बेटे विश्वजीत कदम को मैदान में उतारा है। शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है।

Related Articles

Back to top button