Home » 100 से ज्यादा लोगों को तालिबान ने बनाया बंधक: अफगान अधिकारी

100 से ज्यादा लोगों को तालिबान ने बनाया बंधक: अफगान अधिकारी

काबुल: अफगानिस्तान के अधिकारियों ने आज बताया कि, तालिबान ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इनमें महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के खिलाफ संघर्षविराम की घोषणा की। कुंदुज प्रांत में प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद यूसुफ अय्यूबी ने बताया कि सोमवार को विद्रोहियों ने खान अबद जिले के पास तीन बसों को रोका और यात्रियों को बंधक बना दिया।अय्यूब का मानना ​​है कि तालिबानी विद्रोही सरकारी कर्मचारियों या सुरक्षा बलों के सदस्यों की तलाश में थे। तालिबान की ओर से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन जिस इलाके से यात्रियों को बंधक बनाया गया वह तालिबान में आता है।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म