लोकसभा के बाद राज्य सभा में एससी, एसटी संशोधन विधेयक पास

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी एससी,एसटी संशोधन विधेयक पास हो गया है। यह विधेयक उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध लाया गया था। इस विधेयक पर चर्चा करते हुए सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने बताया कि मोदी सरकार गरीबों, पिछड़ों के हितों के लिए हमेशा के लिए प्रतिबंद्ध है। उन्होंने कहा कि हम समाज के पिछड़े वर्ग के प्रति जो प्रतिबद्धता है वह किसी के दवाब में नहीं आई है। उन्होंने सभी सांसदों से विधेयक का समर्थन कर कानून को और मजबूत बनाने का आग्रह किया।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि मैं डॉ.अंबेडकर, बाबा फुले के प्रदेश से आता हूं । हमारी पार्टी शिवसेना से ज्यादा सामाजिक न्याय-समता के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर आज भी महाराष्ट्र बंद हो गया है। उन्होंने पासवान के उस बयान पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि शिवसेना को दलित विरोधी नहीं वह तो इस बिल का समर्थन करने वाली पार्टी बताया। इसके बाद राज्यसभा में भी एससी,एसटी संशोधन विधेयक पास हो गया है।

Related Articles

Back to top button