Home » मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: करुणानिधि, जिन्हें कोई तमिलनाडु की राजनीति का भीष्म पितामह कहता था तो कोई कलैग्नार। हिंदुस्तान की सियासत में करुणानिधि के युग का अंत हो गया है लेकिन उनके अंतिम संस्कार पर सियासत जारी रहा। तमिलनाडु सरकार द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाज़त नहीं दिए जाने के बाद डीएमके कोर्ट पहुंची जहां आधी रात के बाद आज फिर सुबह 8 बजे से सुनवाई हुई। मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए कहा कि करूणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगा। यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ जब वृहन चेन्नै निगम को प्रसिद्ध मरीना बीच पर शवों का अंतिम संस्कार की इजाजत देने से रोकने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय से वापस ले लिया गया। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पत्र लिखा और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता को उनके मार्गदर्शक सीएन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी।

राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी. राजा समेत कई विपक्षी नेताओं और अभिनेता रजनीकांत ने द्रमुक की मांग का समर्थन किया एवं सरकार से मरीना बीच पर दिवंगत नेता के लिए जगह आवंटित करने की अपील की। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जयललिता जी की तरह, कलाईनार तमिल लोगों की आवाज की अभिव्यक्ति थे। वह आवाज मरीना बीच पर जगह पाने की हकदार हैं।’ सीताराम येचुरी ने कहा, ‘कलाईनार के लिए मरीना बीच पर दफनाने की जगह देने से इनकार करना दुर्भाग्यजनक है।’

LIVE UPDATES:

  • मरीना बीच पर समाधि के लिए जमीन देने का मामले में मद्रास हाईकोर्ट द्वारा डीएमके के पक्ष में फैसला आने के बाद डीएमके नेता और करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन भावुक हुए।
  • मरीना बीच पर समाधि के लिए जमीन देने का मामले में मद्रास हाईकोर्ट द्वारा डीएमके के पक्ष में फैसला आने के बाद डीएमके के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर। अब करुणानिधि की समाधि मरीना बीच पर अन्ना की समाधि के पास ही बनेगी।
  • पीएम मोगी ने परिवारजनों को सांत्वना दी।
  • चेन्नई के राजाजी मेमोरियल हॉल पहुंचे पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूणानिधि को श्रद्धांजलि दी।
  • अभिनेता कमल हासन ने मरीना बीच पर ही करुणानिधि की समाधि बनाए जाने की मांग की
  • मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बाहर रैपिड ऐक्शन फोर्स को तैनात किया गया। तमिलनाडु सरकार द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए जमीन देने से इनकार करने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।
  • तमिलनाडु सरकार के वकील ने कहा, ‘DMK ने राजनीतिक एजेंडे के तहत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। DMK के संस्थापक पेरियार द्रविड़ियन आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे। क्या उनकी समाधि को मरीना बीच पर जगह मिली थी?’
  • तमिलनाडु की 7 करोड़ की आबादी में 1 करोड़ डीएमके समर्थक हैं। यदि मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि को जगह नहीं दी जाती है तो वो इससे अपमानित होंगे: डीएमके के वकील
  • चेन्नई के मरीना बीच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। इस वक्त करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए डीएमके द्वारा सरकार से मांगी गई जगह को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है
  • हमारी मांग है कि करुणानिधि को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। साथ ही हमारी यह भी मांग है कि उनकी समाधि ‘अन्ना’ की समाधि के पास बनाई जाए: तोल तिरुमावलवन, वीसीके अध्यक्ष
  • हाईकोर्ट में तमिलनाडु सरकार के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा, खुद डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने भी पूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचंद्रन की समाधि बनाने के लिए जमीन आवंटित नहीं की थी
  • बिहार सरकार ने दिवंगत करुणानिधि के सम्मान में दो दिन (8 और 9 अगस्त) के राजकीय शोक की घोषणा की
  • मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश ने इस पर अपना फैसला पढ़ना शुरू किया। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि करुणानिधि के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह मिलेगी या नहीं
  • करुणानिधि के निधन के बाद राजाजी हॉल के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़
  • मरीना बीच पर समाधि बनाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाएं रद्द हुईं। मद्रास हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं रद्द की
  • केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी ने चेन्नै के राजाजी हॉल में करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ट्रैफिक रामस्वामी ने कहा, ‘करुणानिधि को दफनाने के लिए जमीन पर हमें कोई आपत्ति नहीं।’ इस पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने उनसे कहा, ‘अपना केस वापस लें’
  • सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए एडिश्नल एडवोकेट जनरल अरविंद पांडियान और वरिष्ठ वकील सी एस वैद्यनाथन मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे गए हैं
  • एम करुणानिधि का समाधि स्थल मरीना बीच पर बनेगा या नहीं, मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
  • दीपा जयकुमार ने चेन्नै के राजाजी हॉल में तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • तमिलनाडु के पूर्व सीएम और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम करुणानिधि (94 साल) का समाधि स्थल मरीना बीच पर बनेगा या नहीं, मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई कुछ देर में शुरू
  • राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजाजी हॉल में पूर्व सीएम और डीएमके चीफ रहे करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम श्रद्धांजलि देने पहुंचे
  • दामाद धनुष के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे रजनीकांत
  • एम. करुणानिधि का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है। यहां पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है
  • चेन्नै के राजाजी हॉल के आसपास हजारों के संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है
  • करुणानिधि समाधि मामले पर सुनवाई 8 बजे तक के लिए टली
  • चीफ जस्टिस के घर पर सुनवाई जारी, डीएमके के वकील और महाधिवक्ता भी  कार्यवाहक चीफ जस्टिस के घर पर मौजूद (रात 12 बजे)
  • करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर DMK की अर्जी पर मद्रास हाईकोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म