भारी बारिश-तूफान का अलर्ट, भारी बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा रूकी

नई दिल्ली। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार उत्तर भारत के लगभग 13 राज्यों में आने वाले तूफान ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के बाद सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दिया। मंगलवार को तेज हवाओं का आसार है। तेज आंधी के कारण उत्तर भारत में कई जगह पेड़ गिर गए तो यातायात को भी काफी नुकसान हुआ। तूफान के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए गए है।

आज भारी बारिश की आशंका-
इस तूफान के दस्तक देते ही पालम, द्वारका और गुरुग्राम के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और खुर्जा में आज बरसात होने की संभावना है। इसको लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि लोगों को आंधी-तूफान की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

LIVE………
– भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा रोकी गई, सोनप्रयाग से आगे नहीं जा सकते श्रद्धालु। पूर्व सीएम हरीश रावत भी केदारनाथ में फंसे हैं।

– भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश।

– मध्य प्रदेश के मुरैना में तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

– उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश और आंधी के बाद पेड़ और बिजली के खंभे गिरे।

– उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के चलते 124 लोगों की जान जा चुकी है।

– उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में छाए हुए हैं बादल।

– हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के अंदर भयंकर बारिश का अनुमान। केलॉन्ग का अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का। शिमला में भी तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे: मनमोहन सिंह, IMD के डायरेक्टर

– दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी की वजह से यहां आने वाली 6 फ्लाइट्स देरी से चल रहीं।

– उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी तेज धूल भरी आंधी। मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।

– हाथरस में 8वीं तक के स्कूल बंद रखने की घोषणा। नोएडा के भी कुछ स्कूलों के बंद रहने की घोषणा।

– देहरादून में आज 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

– दिल्ली में आज सभी सेकंड शिफ्ट स्कूल बंद रहने की घोषणा।

– मेरठ में आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

– गाजियाबाद में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे।

– त्रिपुरा में तूफान से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 1800 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा

Related Articles

Back to top button