बीजेपी की एक और हार, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने 3775 वोटों से दर्ज की जीत

नई दिल्ली: कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट के लिए बुधवार की सुबह से मतगणना शुरू हो गई है. इस सीट पर भाजपा के बी एन प्रहलाद और कांग्रेस की सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस यहां पर बढ़त में दिख रही है. बता दें कि यहां पर 11 जून को मतदान हुआ था. कर्नाटक विधानसभा के लिये 12 मई को प्रदेश भर में चुनाव कराये गये थे. हालांकि भाजपा प्रत्याशी बी एन विजयकुमार के निधन के बाद जयनगर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. विजयकुमार इस सीट से विधायक थे.कर्नाटक की जयानगर विधानसभा सीट पर 55 फीसदी मतदान जयनगर सीट पर 11 जून को हुये मतदान में करीब 55 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर विजयकुमार के भाई भाजपा के बी एन प्रहलाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है. बता दें कि पिछली बार यह सीट बीजेपी के कब्जे में थी.

Related Articles

Back to top button