पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कई मुद्दों पर रखेंगे अपनी राय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों के साथ रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम करेंगे। यह मन की बात का 43वां कार्यक्रम होगा। इसे 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी सुना जा सकेगा। रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए पीएम अपने विचार देश की जनता के साथ साझा करते हैं।

मन की बात कार्यक्रम के लिए लोग देश के अलग अलग हिस्सों से अपने सुझाव देते हैं। इन सुझावों से चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इससे पहले मार्च महीने में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेहत और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।

आपको बता दें कि मन की बात के 42वें संस्करण में पीएम मोदी ने किसानों से लेकर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों का उल्लेख किया, जिन्होंने समाज में अपना योगदान कुछ अलग काम करके दिया है। उन्होंने कानपुर के डॉक्टर से लेकर असम के रिक्शा चालक का जिक्र किया जिनके सरोकार से समाज को फायदा पहुंच रहा है।

Related Articles

Back to top button