तीन तलाक LIVE UPDATES: राज्यसभा में आज पेश हुआ बिल तो एक दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है सत्र

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज समाप्त होने जा रहा है। आज केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा। संसद के चालू मानसूत्र सत्र के  दौरान दोनों सदनों में आमतौर पर बेहतर कामकाज हुआ है। सत्र के दौरान संसद ने राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी। उच्च सदन ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी. के विषय  पर चर्चा भी की। निचले सदन ने देश में बाढ़ एवं सूखे की स्थिति पर चर्चा की।

  • बिल को लोकसभा से भी पास करने की कोशिश होगी।
  • राज्यसभा में आज बिल पेश हुआ तो सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • एक दिन के लिए बढा़या जा सकता है मानसून सत्र।
  • तीन तलाक बिल पर पार्टी का रुख साफ- सोनिया गांधी
  • राज्यसभा की कार्यवाही शुरू।
  • सरकार ने विरोध को देखते हुए बिल में 3 संशोधन किए।
  • राज्यसभा में पेश होने वाला है तीन तलाक बिल, आखिरी दिन पेस करने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल।
  • सोनिया गाँधी, अहमद पटेल भी प्रदर्शन में शामिल।
  • राफेल मुद्दे पर विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
  • तीन तलाक बिल पर कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी से अनुरोध किया है कि तीन तलाक बिल पेश होने के लिए उनकी पार्टी अपना समर्थन दे।
  • गिरिराज का कांग्रेस पर हमला, कहा समर्थन नहीं करती तो महिला विरोधी है कांग्रेस।
  • कांग्रेस सांसद हुसैन दलई का विवादास्पद बयान, तीन तलाक विवाद में भगवान राम का नाम घसीटा।
    • बैठक में राजनाथ, रविशंकर, मेघावाल मौजूद।
    • तीन तलाक पर रणनीति के लिए अमित शाह ने बुलाई बैठक।

    बीते गुरूवार केंद्र सरकार ने इस बिल को मंजूरी दी थी। यदि आज तीन तलाक बिल को राज्यसभा में मंजूरी मिलती है तो इसे संशोधन की मंजूरी के लिए लोकसभा वापस भेजा जाएगा। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव हुए हैं, इस चुनाव में एनडीए के हरिवंश सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में केंद्र सरकार चाहती है कि सत्र का अंत होते हुए वह तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास करवा पाए।

    आपको बता दें कि 18 जुलाई से शुरी हुए इस मानसून सत्र में विपक्ष को दो बार हार का सामना करना पड़ा। बीते गुरूवार हरिवंश सिंह विपक्ष को हराकर राज्यसभा के उपसभापति बने। वहीं दूसरी ओर 20 जुलाई को  संसद में विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव की अग्निपरीक्षा में मोदी सरकार पास हो गए। प्रस्ताव के लिए कुल 451 वोट डाले गए। जिसमें से इस प्रस्ताव के पक्ष में सिर्फ 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 325 वोट थे।

    इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चैयरमेन वैंकेया नायडू द्वारा नए राज्यसभा उपसभापति के लिए रखे गए नाश्ते में जाने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार पार्टी ने यह फैसला राफेल डील पर पार्टी को अपना पक्ष न रखने देने की वजह से लिया है। खास बात यह है कि वैंकैया नायडू ने हरिवंश जी के उप-सभापति चुने जाने की खुशी में यह भोज रखा है। गौरतलब है कि उप-राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सभी पार्टियों को भोज पर आमंत्रित किया था।

Related Articles

Back to top button