ठाकरे-शाह की भेंट से फ़ैसला नहीं बदलेगा, शिवसेना अकेले लड़ेगी चुनाव- संजय राउत

बीजेपी और शिवसेना के बीच नाराज़गी को दूर हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आ गया. राउत ने शिवसेना-भाजपा के बीच कथित सुलह के बिल्कुल उल्टे बयान देते हुए कहा कि 2019 में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात से फैसला नहीं बदलेगा क्योंकि शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लोकसभा सहित सभी चुनाव अकेले चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही हो चुका है. ग़ौरतलब है कि रिश्तों में तल्ख़ी के बीच बुधवार रात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री पहुंचे थे और दोनों के बीच करीब सवा दो घंटे की बैठक हुई थी. बैठक के दौरान उद्धव ने अमित शाह के सामने बीजेपी को लेकर अपनी और अपनी पार्टी की तमाम नाराज़गियों को रखा. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने उद्धव को उनकी सभी शिकायतें दूर करने का भरोसा दिलाया. इस भरोसे के बाद शिवसेना अब 2019 में गठबंधन पर बात करने को राजी हो गई है. कल शाम करीब पौने आठ बजे अमित शाह जब मातोश्री पहुंचे तो उद्धव ठाकरे ने पूरे परिवार के साथ उनका स्वागत किया था.

Related Articles

Back to top button