दमन: पीएम मोदी ने आज दमन में विकास योजनाओं का लॉन्च किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, दमन आज एक प्रकार से लघु भारत बन गया है क्योंकि हर राज्य से आए हुए लोग रहते हैं. जो बातें हम दिल्ली में देखते हैं वही दमन में दिखाई देती हैं. पीएम ने इस मौके पर कहा कि दमन में 1 लाख LED बल्ब बाटे गए हैं जिससे अकेले दमन में मध्यम वर्गीय परिवारों के 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली के बिलों में बचत हुई है.पीएम ने कहा, दमन को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मैं यहां के लोगों और स्थानीय प्रशासन को बधाई देता हूं. उन्होंने इसे एक बड़ा कदम बताया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि स्वच्छता को सर्वाधिक महत्व दें. पीएम मोदी ने यहां1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वह कल सूरत में मैराथन को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. दमन दीव एवं दादर एवं नगर हवेली के प्रशासक के सलाहकार एस एस यादव ने बताया था, पीएम मोदी जलशोधन संयंत्र, एक गैस पाइपलाइन, एक विद्युत उपकेंद्र, एक निगम बाजार, एक फुट ओवरब्रिज समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
Add Comment