लखनऊ : PM मोदी ने किया 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश को 81 विकास और निवेश परियोजनाओं का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने आज करीब 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश इनवेस्टर सम्मेलन के दौरान यूपी सरकार और कई कंपनियों के बीच समझौता हुआ था। जिनका अब शिलान्यास हो गया है। शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी को दिया वचन सौगात के रूप में लौटा रहा हूं। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर नीयत साफ और ईमानदार हो तो किसी के भी साथ खड़े होने से दाग नहीं लगता।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपए की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इस पर आज प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यहां से सांसद और यूपी का ही हूं, इसलिए एक बार आऊं, दो बार या पांच बार फर्क नहीं पड़ता। मैं चाहे यहां नहीं आऊं, लेकिन मैं हूं तो यहीं का।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मोदी की आलोचना के लिए चीज़ें ढूंढ रहे हैं वो लिखकर रख लें जो भी चीज़ें मिलेगी वो पिछले सत्तर साल की सरकारों की मिलेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि एक वक़्त में यूपी में निवेश चुनौती होता था, लेकिन आज निवेश सुअवसर के रूप में नजऱ आ रहा है। उन्होंने कहा हम उनमें से नहीं है की उद्योगपति के साथ ना खड़े हों, कई लोगों की एक भी फ़ोटो इनके साथ नहीं होगी, हमारी नियत साफ है लिहाज़ा उद्योगपतियों को साथ खड़े हैं। सबको उद्योगपतियों की ज़रूरत थी लेकिन परदे के पीछे मिलते थे। उद्योगपतियों का भी देश बनाने में योगदान है लिहाज़ा नियत ठीक को तो इनके साथ खड़े होने में कोई दिक़्क़त नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, देश या तो प्रधानमंत्री चला पता है, या पटवारी चलाता है, सीएम से लेकर पटवारी तक के सहयोग से 60 हज़ार करोड़ की योजनाओं का काम हो पाया है।

Related Articles

Back to top button