कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान : 12 मई को वोटिंग, 15 को मतगणना

 

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अहम घोषणाएं की जा रही है। चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक की सभी 56 हजार बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर विशेष इंतजाम किये जाएंगे। कर्नाटक चुनाव से ऐन पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कर्नाटक में मौजूदा कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है।

Live Updates:….

– चुनाव आयोग के ऐलान से पहले ही बीजेपी का आईटी सेल के हेड ने तारीखों की घोषणा कर सनसनी फैला दी। मानवीय ने दावा किया कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे। इसके बाद चुनाव आयोग ने भी 12 मई को चुनाव की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि वह मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।
– 12 मई को होगा कर्नाटक में चुनाव, 15 मई को आएंगे परिणाम: चुनाव आयोग
– एक ही चरण में होगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव।
– रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक ही खर्च कर पाएगा: चुनाव आयोग
– 28 मई से पहले पूरी होगी सारी प्रक्रिया: चुनाव आयोग
– कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू: EC
– 450 से अधिक बूथों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी: EC
– EVM के साथ VVPAT का भी इस्तेमाल किया जाएगा: EC
– दिव्यांगों, महिलाओं के लिए बूथों पर खास इंतजाम किए जाएंगे: चुनाव आयोग
– चुनाव में 56 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे: चुनाव आयोग
– खाप पंचायत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर दो बालिग अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं तो कोई भी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

Related Articles

Back to top button