कर्नाटक में आज पीएम मोदी की 4 चुनावी रैलियां, येदियुरप्पा की सीट भी शामिल

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय जोरों पर चल रहा है और अब प्रचार का आक्रामक दौर शुरू हो गया है। शन‍िवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैल‍ियां करने वाले हैं। इसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिमोगा की शिकारपुरा भी शामिल है। पीएम मोदी बुधवार से लगातार कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले गुलबर्गा और बल्लारी के बाद पीएम मोदी ने बंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं शन‍िवार को पीएम नरेंद्र मोदी हसन जिले के नीलामंगला, च‍िकमंगलुरु की श‍िमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले गुलबर्गा की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पिछले 4 सालों में कांग्रेस हर जगह हारी। कर्नाटक का चुनाव नौजवानों का भविष्य तय करेगा। पीएम ने कहा कि कर्नाटक की आने वाली नई सरकार के साथ मिलकर चलेगी केंद्र सरकार। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित होने जा रहा है।

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में यहां सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई भाजपा नेता आएंगे। पीएम मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला करते हुए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Back to top button