Home » अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन पर देश-विदेश से शोक संदेशों का तांता लगा रहा. वाजपेयी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. 16 से 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झुका रहेगा. अटल बिहारी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ 5 बजे किया जाएगा. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.  ने विशेष बैठक बुलाकर शोक संदेश पारित किया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी को महान देशभक्त, दूरदर्शी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी बताया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पिछले दो दिन से उनकी तबियत बिगड़ रही थी. गुरुवार को उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आज मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने दुख जताया और कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.

पीयूष गोयल ने जताया शोक
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जाना एक युग का अंत है. अटल जी का महान व्यक्तित्व, सौम्य शैली, राष्ट्रभक्ति, दूरदृष्टि, चुनौतियों से सामना करने की दृढ़ इच्छाशक्ति व उनके महान आदर्श हमें सदैव प्रेरणा देंगे. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी ने पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा की और हम सभी का मार्गदर्शन किया. भगवान रंजन, नमिता और निहारिका को दुःख की इस कठिन घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें.’

मुख्तार अब्बास नकवी ने दी श्रद्धांजलि
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘अटल जी “अटल थे, अटल हैं और अटल रहेंगे.” जब तक सूरज-चांद रहेगा, अटल जी का नाम रहेगा, काम रहेगा. श्रद्धासुमन..’’

मेनका गांधी ने दी श्रद्धांजलि
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, ‘‘परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जाने से भारतीय राजनीति का एक ऐसा स्थान रिक्त हो गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता. ईश्वर वाजपेयी जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और समस्त भारतीय जनता पार्टी परिवार को यह दुख सहन करने का धैर्य, साहस और संबल प्रदान करें.’’

थावर चंद गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
थावर चंद गहलोत ने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे पथ प्रदर्शक, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, सर्व सद्गुण सम्पन्न, सर्व समावेशी और हम सबके महानतम नेता, भारत रत्न वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि.’’

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म