UAE News: मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा अबू धाबी में तैयार पहला हिंदू मंदिर, कुछ देर में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

UAE News: मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा अबू धाबी में तैयार पहला हिंदू मंदिर, कुछ देर में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं. वह बुधवार को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे 42 देशों के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था.

अबू धाबी का BAPS स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा है. इसे बनाने में 700 करोड़ रुपये लगे हैं. मंदिर के निर्माण में केवल चूना पत्थरों और संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए 20,000 टन से अधिक पत्थर और संगमरमर 700 कंटेनरों में भरकर अबू धाबी लाया गया था.

संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अगस्त 2015 में अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 123.5 एकड़ जमीन उपहार में दी थी. इसके बाद 2019 में मंदिर के लिए अतिरिक्त 13.5 एकड़ की जमीन दी गई थी. इस तरह कुल मिलाकर ये मंदिर परिसर 27 एकड़ जमीन पर बना है.

Related Articles

Back to top button