कांग्रेस आज बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है,जोधपुर में बोले पीएम मोदी

Jodhpur news: कांग्रेस आज बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है,जोधपुर में बोले पीएम मोदी

Jodhpur: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है। पीएम मोदी(PM Modi)  ने इसी सिलसिले में गुरुवार को जोधपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। जनसभा शुरू करने से पहले मोदी ने राजस्थान की जनता को करीब पांच हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी।

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज जोधपुर और मारवाड़ के लोगों को कईं उपहार एक साथ मिले हैं। एक उपहार की तैयारी तो मैं पहले ही दिल्ली से करके आया हूं। कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा। हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचा कर रहेंगे। इसलिए राजस्थान कह रहा है- भाजपा आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी।’ चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज बीजेपी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है. आज दुनिया में देश का डंका बज रहा है. जब जोधपुर दंगे के आग में जल रहा था तो मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे. कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है, जिसमे पत्थरबाजी की खबर न आती हो. यहां कांग्रेस की विद्यायक खुद कहती है कि वो सुरक्षित नहीं है.

पीएम ने कहा कि राजस्थान को टूरिज्म में नंबर एक बनाने का है. आपकी वोट की ताकत से रास्थान में बीजेपी सरकार बनेगी. बीजेपी देशभर में एयरपोर्ट बना रही है. बीजेपी आएगी राजस्थान में खुशाली लाएगी. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इससे आप सभी बहनें त्योहारों को ज्यादा उमंग से मना पाएंगी. भाजपा सरकार के इस फैसले का लाभ राजस्थान के 70 लाख परिवारों को होगा. ये फैसला रसोई को धुएं से मुक्त करने के हमारे अभियान को भी मजबूती देगा. भाजपा सरकार के लिए आपका स्वास्थ्य प्राथमिकता है.

लाल डायरी का जिक्र

मोदी ने रैली के दौरान चर्चित लाल डायरी का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आप सबने लाल डायरी के बारे में सुना है। लोग कहते हैं कि कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत इस लाल डायरी में दर्ज हैं। अगर आप चाहते हैं कि इस लाल डायरी का राज सामने आए, तो आपको यहां भाजपा सरकार बनाना जरूरी है।

भ्रष्टाचार, दंगे में राजस्थान टॉप पर

केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिए हर कोशिश कर रही है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर दुख होता है। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया है। कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया है। कांग्रेस ने नशे के कारोबार को कैसे खुली छूट दे रखी है, वो भी राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है।

Related Articles

Back to top button