TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा, कहा मानसिक पीड़ा से गुजर रही

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा, कहा मानसिक पीड़ा से गुजर रही

West Bengal: पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।

तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा देना को लेकर कहा, “राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां(राजनीति) पर अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है… राजनीत के साथ-साथ मैं एक अभिनेता के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है… मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं… 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर दीदी से बात की थी, तब उन्होंने इसे नामंज़ूर कर दिया था… दीदी जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी।”

बता दें कि मिमी चक्रवर्ती पांच साल से सांसद हैं. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें जादवपुर जैसे महत्वपूर्ण केंद्र से टिकट दिया था. सूत्रों के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने 13 फरवरी को ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा था. उस पत्र में मिमी चक्रवर्ती ने ममता को सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

सूत्रों के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने पत्र में कहा कि वह मानसिक पीड़ा से जूझ रही हैं. मिमी ने यह भी दावा किया कि उन्हें कभी मंच पर, कभी फोन पर, कभी अन्य तरीकों से अपमान सहना पड़ा. उन्हें न केवल अपमान सहना पड़ा, बल्कि उपेक्षा भी सहनी पड़ी. पत्र में यह भी दावा किया गया है कि वह उस दर्द के बारे में बात खत्म नहीं कर सकती हैं.

मालूम हो कि मिमी ने अपने पत्र में कहा था कि वह मानसिक पीड़ा के बारे में आमने-सामने बात नहीं कर सकती थीं, इसलिए उन्होंने पत्र में यह सब लिखा.

विधानसभा में ममता बनर्जी से मिलीं मिमी

मिमी चक्रवर्ती के पत्र के बाद गुरुवार को उन्हें विधानसभा तलब किया गया था. विधानसभा में वह स्पीकर के कक्ष में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मिमी चक्रवर्ती ने फिर से कहा कि वह राजनीति में अब नहीं रहना चाहती हैं और न ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 100

Related Articles

Back to top button