मुंबई में शुरू हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक, सोनिया गांधी; लालू यादव सहित कई दिग्गज नेता मौजूद

Mumbai: गठबंधन को और मजबूत करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन आईएनडीआईए की तीसरी बैठक मायानगरी यानी मुंबई में शुरू हो गई है। इस बैठक में सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए हैं। मालूम हो कि इस बैठक में विपक्ष का कुनबा भी बढ़ने की बात सामने आ रही है। वहीं, इस बैठक में गठबंधन का लोगो और झंडे जारी किया जा सकता है।

लड़ाई रहेगी जारी- मल्लिकार्जुन खरगे

मुंबई में विपक्षी पार्टियों की होने वाली तीसरी बैठक स्थल पर मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार द्वारा संसद के विशेष सत्र को बुलाए जाने पर कहा कि उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी।

ये गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश के युवा रोजगार चाहते हैं, लोग महंगाई से छुटकारा चाहते हैं. लेकिन मोदी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है. INDIA गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए है, जो देश को विकास की ओर ले जाएगा.

गठबंधन को नहीं है पीएम के चेहरे की दरकारः उमर अब्दुल्ला

आईएनडीआईए गठबंधन की तरफ से पीएम के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ” अगर आप इस बारे में मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए, जिसके बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button