गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने का मामला थाने पहुंचा, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर हंगामा जारी है. ये मामला अब थाने पहुंच चुका है. गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर दिल्ली का बाराखंबा पुलिस स्टेशन पर 26 राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता. शिकायत में कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है.

शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया है. शिकायत में सभी 26 दलों के नाम लिखे गए हैं. ये सभी बेंगलुरु में हुई विपक्ष की मीटिंग में शामिल हुए थे.

विपक्ष की बैठक में गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रखा था. यहां INDIA का मतलब ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ है. राहुल गांधी ने मीटिंग के दौरान बताया कि INDIA नाम क्यों रखा जाना चाहिए. न्यूज एजेंसी ANI ने मीटिंग में शामिल हुए विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) पार्टी के चीफ थोल तिरुमावलवन के हवाले से बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नाम पर सहमत नहीं थे, क्योंकि INDIA में NDA के लेटर्स भी आते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान
विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया. उन्होंने कहा- ‘समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और दिल्ली में एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी.’

विपक्षी दलों ने बनाई ये टैगलाइन
वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA ने ‘जीतेगा भारत’ को अपनी टैगलाइन बनाया है. इसी टैगलाइन का अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेशन भी किया जाएगा.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button