संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ, पुलिस ने किया आवेदन
New Delhi: संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. आरोपियों ने इसके लिए हामी भर दी है. संसद में घुसपैठ का मास्टरमाइंड ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमत हो गए हैं. आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने पॉलीग्राफ, नार्को एनालिसिस और ब्रैन मैपिंग के लिए तैयार हुए हैं, जबकि आरोपी नीलम आजाद ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी नहीं भरी है.
दरअसल, संसद सुरक्षा केस में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी शुक्रवार (5 जनवरी) को पूरी हुई. इसके बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर सुनवाई हुई. मामले पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी छह आरोपियों की पुलिस कस्टडी को 8 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया.