‘मंदिर मानसिक गुलामी का मार्ग…’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले लालू-राबड़ी आवास के बाहर RJD ने लगवाया पोस्टर

Patna News:'मंदिर मानसिक गुलामी का मार्ग...', प्राण प्रतिष्ठा से पहले लालू-राबड़ी आवास के बाहर RJD ने लगवाया पोस्टर

Patna:योध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक फतेह बहादुर सिंह की ओर से एक बार फिर से हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार किया गया है। आरजेडी विधायक की ओर से पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। भारत की पहली महिला टीचर सावित्री सावित्री बाई फले की जयंती को लेकर पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के बाद आरजेडी विधायक एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं।

डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह की ओर से लगाए गए बैनर-पोस्टर में कहा गया है- मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग और स्कूल का मतलब होता है जीवन में प्रकाश का मार्ग। मंदिर की घंटी बजती है तो हमें संदेश देती है कि हम अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर से बढ़ रहे हैं। और जब स्कूल की घंटी बजती है तो यह संदेश मिलता है कि हम सर्वगुण ज्ञान और वैज्ञानिक प्रकाश की ओर बढ़ रहे हैं। अब तय करना है कि आपको किस ओर जाना चाहिए।

पोस्टर में लालू-राबड़ी और तेजस्वी की तस्वीर

लालू-राबड़ी आवास के बाहर लगाए गए कई पोस्टर में एक पोस्टर में मंदिर और स्कूल की घंटी की तुलना की गई। इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी है, तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव है। पोस्टर के शीर्ष पर महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक, सावित्री बाई फुले और अन्य लोगों की तस्वीर भी है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button