राजभवन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए तेजस्वी यादव, CM नीतीश बोले- ‘उन्हीं से पूछिए’

Bihar News:राजभवन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए तेजस्वी यादव, CM नीतीश बोले- 'उन्हीं से पूछिए'

Patna: बिहार में इस वक्‍त राजनीतिक गर्मी बढ़ी हुई  है। एक-दूसरे पर जुबानी जंग के बाद अटकलों का बाजार गर्म है।  आज गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में नीतीश और तेजस्‍वी की दूरी इस बात पर मुहर लगाती हैं कि कुछ तो खिचड़ी नीतीश कुमार पका रहे हैं।

आज सुबह गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्‍वी की दूरी और तेजस्‍वी का राजभवन के हाई टी कार्यक्रम में  नहीं आना संकेत दे रहा है कि आरजेडी भी अपना समीकरण बिठाने में जुटी हुई है। इस बाबत जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो नहीं आए हैं उन्हीं से पूछिए. बता दें कि इस कार्यक्रम में जेडीयू के कई चेहरे दिखे लेकिन आरजेडी की तरफ से केवल एक नेता शामिल हुए. हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री आलोक मेहता  इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वो राजभवन में थोड़ी देर ही रुके और बीच में ही चले गए.

जेडीयू के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की चर्चा तेज हो गई है तो एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही शामिल नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं लेकिन कोई भी कुछ भी खुलकर तो नहीं कह रहा. बीजेपी की ओर से सुशील मोदी ने कहा कि अभी इंतजार करना चाहिए केंद्रीय नेतृत्व उचित निर्णय लेगा, हम लोग उस निर्य़ण का समर्थन करेंगे. वहीं, एलजेपी पासवान के नेता चिराग पासवान ने भी यही बात दोहराई है कि सही समय का इंतजार करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button