मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, एक की मौत

Manipur News:मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, एक की मौत

Manipur: मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में बुधवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें राज्य पुलिस के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी. मृतक की पहचान मोरेह में राज्य पुलिस कमांडो से जुड़े आईआरबी कर्मी वांगखेम सोमरजीत के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि सोमोरजीत इंफाल पश्चिम जिले के मालोम का रहने वाला था.

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह मोरेह शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध कुकी आतंकवादियों के साथ गोलीबारी की. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी पर बम फेंके और गोलीबारी की, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उग्रवादियों ने अस्थायी कमांडो पोस्ट पर आरपीजी गोले भी दागे, जिससे आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

मणिपुर सरकार ने लगाया कर्फ्यू

पुलिस ने कहा कि सीमावर्ती शहर में राज्य बलों द्वारा एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की चौकी पर गोलीबारी की है. इससे पहले टेंगनौपाल के राजस्व क्षेत्राधिकार के भीतर शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में अशांति और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे की संभावना के इनपुट के बाद, मणिपुर सरकार ने 16 जनवरी को सुबह 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिला मजिस्ट्रेट तेंगनौपाल के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू हालांकि, कानून और व्यवस्था लागू करने और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव में कार्यरत सरकार की एजेंसियों पर लागू नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button