IPL 2022: आईपीएल की 2 नई टीमों की नीलामी अक्टूबर में, मेगा ऑक्शन जनवरी में कराने की तैयारी

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की 2 नई टीमों के नीलामी की तैयारी कर ली है. 17 अक्टूबर को नीलामी हो सकती है. 2022 से आईपीएल में (IPL 2022) 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. जनवरी में मेगा ऑक्शन हो सकता है. बोर्ड को 2 नई टीमों की नीलामी से 5000 से लेकर 6000 करोड़ रुपए की आमदनी हो सकती है. टीमों के बढ़ने से मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से होने वाली आमदनी में भी बड़े इजाफे की उम्मीद है.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी को प्रमुख तारीखों के बारे में बताया है. 5 अक्टूबर तक टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे जा सकते हैं. 17 अक्टूबर को नीलामी हो सकती है. इस बात की भी जानकारी है कि ई-ऑक्शन नहीं होगा. पुराने नियम के अनुसार बंद बोली प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. एक टीम 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. 2 को राइट टू मैच से शामिल कर सकती हैं.टीम की संख्या बढ़ने से हर टीम को 14 या 18 लीग मैच खेलने पड़ सकते हैं. हर फ्रेंचाइजी को होम वेन्यू पर 7 और अवे वेन्यू पर भी 7 मैच निश्चित तौर पर खेलने हैं. मौजूदा समय में भी हर टीम को 7-7 मैच खेलने को मिलते हैं. लेकिन टीमों के बढ़ने से यदि हर टीम को 18 मैच खेलने पड़े तो टूर्नामेंट का समय बढ़ जाएगा. ऐसे में इंटरनेशनल कार्यक्रम पर प्रभाव पड़ेगा. लीग मैच की संख्या 74 या 94 हो सकती है. अगले सीजन में 74 मैच ही होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.

Related Articles

Back to top button