BCCI का सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी, कोहली, रोहित और बुमराह को मिलेंगे सबसे ज्यादा पैसे

बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को खिलाड़ियों के साथ अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस साल 27 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट दिया है. आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) के इस अनुबंध में चार ग्रेड होते हैं जिसके तहत खिलाड़ियों को बांटा जाता है. ग्रेड A+ में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये दिए जाते हैं, ग्रेड A के खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं ग्रेड बी में तीन करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

कप्तान कोहली सबसे ऊंचे ग्रेड A+ में शामिल
सबसे ऊंचे ग्रेड A+ में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वनडे फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शामिल हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार सात करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

ग्रेड A में शामिल हुए ऋषभ पंत
इसके बाद ग्रेड A आता जिसमें 11 खिलाड़ी शामिल है जिन्हें सालाना पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इन 11 खिलाड़ियों में गेंदबाज आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल किया गया है. ग्रेड बी में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), उमेश यादव (Umesh Yadav), यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल का नाम डाला गया है जिन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

दीपक चाहर और सैनी पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल
आखिरी ग्रेड यानी कि ग्रेड सी में आठ खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इन आठ खिलाड़ियों में बल्लेबाज केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर के अलावा गेंदबाज दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button