Home » BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी। 49 वर्षीय गांगुली को आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।” गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं।

बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यही नहीं, भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म